लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने रियो ओलंपिक मंे महिला कुश्ती प्रतियोगिता मंे देश के लिये पहला पदक हासिल करने वाली पहलवान साक्षी मलिक को बधाई देते हुए उन्हंे प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देने की गुरुवार को घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश की पहली ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी को बधाई देते हुये कहा कि रियो मंे पहला पदक जीतक रसाक्षी मलिक ने देश का मान बढ़ाया है और हमने उन्हंे उनकी इस नायाब उपलब्ध्ाि पर यह पुरस्कार देने की घोषणा की है।
साक्षी को इस पुरस्कार के फलस्वरूप तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि समाजवादी सरकार खेलांे के विकास की दिशा मंे कार्यरत रहती है और खिलाड़यिांे को अनेक प्रकार की सुविध्ााएं मुहैया कराती है।