मेरठ, निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज के कथित विवादित बयान पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा हैै।
साक्षी महाराज ने कल यहां एक धार्मिक कार्यक्रम में कहा था कि देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए हिन्दू के बजाय वे जिम्मेदार हैं जो चार बीवियाें और 40 बच्चे पैदा करने की बात करते हैं।
संतसमागम को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहाएश्श् जनसंख्या बढाने के लिए हिन्दू जिम्मेदार नहीं हैं। जनसंख्या पर तभी नियंत्रण किया जा सकता है जब इस पर कोई सख्त कानून बनेेगा।ष्
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में अपने एक आदेश में कहा था कि किसी प्रकार की जातीयता और धार्मिक बयानबाजी नहीं किया जाये। भाजपा संसद का इस प्रकार का बयान उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अगले महीने से सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को मेरठ में चुनाव होना है।
आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि जिला प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट मांगा गया है जिसके बाद तय किया जायेगा कि यह आचरण चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने साक्षी महराज के बयान काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वायदों से ध्यान हटाने की एक चाल बताया है। उन्होंने सांसद साक्षी महराज को संसद और पार्टी से निष्कासित किये जाने की भी मांग की ।
दिनेश नरेन्द्र