Breaking News

साढ़े तीन करोड़ रामनाम जप के सुवर्ण पत्र अयोध्या में श्री राम को किए समर्पित

अयोध्या/सोमनाथ, गुजरात के श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा प्रभास तीर्थ के आठ पवित्र स्थानों से लाए गए आठ जल कलश, सोमनाथ में 80 दिनों में 11 से अधिक भाषाओं में लिखे गए साढ़े तीन करोड़ राम नाम जप के सुवर्ण पत्र तथा सोमगंगा जल को श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मंगलवार को समर्पित किया गया।

श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महाप्रबंधक द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिनिधि मंडल में श्री सोमनाथ ट्रस्ट के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर दिलीप चावड़ा,सोमनाथ मंदिर के पुजारी कुनाल भाई कापड़ीया, पी.आर.ओ ध्रुव जोशी, जीतूपुरी गोस्वामी शामिल हैं, इस प्रतिनिधि मंडल ने श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी को भगवान सोमनाथ की ओर से लाई गई भेट अयोध्यानाथ प्रभु रघुनाथ को समर्पित की।

श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट जो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीजी की अध्यक्षता में कार्यरत है, जिन्होंने 30 अक्टूबर 2023 को सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में सर्व प्रथम रामनाम लिखकर “सोमनाथ से अयोध्या रामनाम लेखन यज्ञ” का प्रारंभ किया था। महज 80 दिनों में इस अभियान में देशभर से सोमनाथ आए श्रद्धालुओने साढ़े तीन करोड़ से अधिक नाम का लेखन किया था। संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, ब्रेल लिपि, रूसी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और उड़िया समेत 11 से अधिक भाषाओंमें रामनाम लेखन हुआ है। इस विषय पर चांदी व र्स्वण अक्षरों से बनाया गया स्मृति पत्र आज राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा गया है।

सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद नौ लेयर फिल्टर प्लांट में शुद्ध किया गया निर्माल्य जल नवनिर्मित श्री राम मंदिर मंदिर परिसर एवं प्रांगण के पावित्रीकरण के लिए श्री राम मंदिर ट्रस्ट को और आदित्य प्रभास, जल प्रभास, सूर्य कुण्ड, ब्रह्मकुण्ड, विष्णु कुण्ड, गौरी कुण्ड, रत्नाकर समुद्र सहित त्रिवेणी संगम जो के जल कलशों में भर कर पूजन कार्य के लिए श्री राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया गया।