साढ़े तीन करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ चार गिरफ्तार

नवसारी, गुजरात में नवसारी जिले के बिलीमोरा क्षेत्र से स्थानीय अपराध ब्यूरो ;एलसीबीद्ध की टीम ने साढ़े तीन करोड़ के पुराने 500.1000 रुपये के नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर उंडाच गांव के निकट रविवार देर रात वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक कार से पुराने रद्द किए हुए 1000 रुपये के 13 हजार 432 नोट और 500 रुपये के 43 हजार 300 नोट में कुल तीन करोड़ 50 लाख 82 हजार रुपये जब्त करके चार लोगों पकड़ लिया गया।

चारों की पहचान ईस्ट मुंबई निवासी जितेन्द्र पाणिग्रही ;35द्धए चालक महमूद शेख ;29द्धए नवसारी निवासी फकीर मोटरवाला ;52द्ध और वलसाड निवासी अल्ताफ शेख ;39द्ध के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button