Breaking News

सातवां बुद्धराम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 1 सितंबर से

नई दिल्ली,  सातवें बुद्धराम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एक सितंबर से होगी। यह टूर्नामेंट पंजाबी बाग के सरकारी स्कूल के मैदान पर खेला जाएगा। आयोजक समिति के सचिव अश्विन कुमार ने  इस बात की जानकारी दी। 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

अश्विनी कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, टूर्नामेंट का सातवां संस्करण एक सितंबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 50-50 ओवर को होगा। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपये का नगद इनाम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित 31 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब, रयान क्रिकेट अकादमी, लीटिल एंजिल पब्लिक स्कूल सोनीपत, सोनीपत, डीएवी क्रिकेट अकादमी सोनीपत, युवा शक्ती अकादमी, विद्या जैन अकादमी, एल.बी शास्त्री क्रिकेट अकादमी, रोहतक क्रिकेट क्लब की टीमें हिस्सा ले रही हैं।