साथी कलाकार नहीं किरदार देखकर काम चुनती हैं हेली शाह

 

मुंबई, स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर में अपनी भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली हेली शाह का कहना है कि वह किसी सह-कलाकार के कारण नहीं बल्कि भूमिका पसंद आने पर ही कोई फिल्म चुनेंगी। हैली ने कहा, मेरे मन में ऐसा कोई खास नहीं है, जिसके साथ मैं बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करना चाहूंगी। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण, मेरी भूमिका है।

अगर यह मुझे पसंद आती है तो ही मैं इसमें काम करूंगी। यह किसी के भी साथ हो सकती है। हालांकि, बॉलीवुड में उनके कुछ पसंदीदा कलाकार भी हैं, जिनके नाम उन्होंने बताए। उन्होंने कहा, मुझे आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं, लेकिन मैं उनकी नकल नहीं करती। मैं सिर्फ उनका काम देखती हूं और उसका आनंद लेती हूं। मुझे लगता है कि आलिया अच्छा काम करने लगी हैं।

Related Articles

Back to top button