रेवाड़ी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि साधु संतों की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। क्योंकि बाबा व्यापारी बन चुके हैं। लालू ने श्रीश्री रविशंकर प्रसाद और रामदेव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होने कहा कि रामदेव कड़वा तेल बेच रहे हैं। काला धन पर चिल्ला रहे थे। अब बीजेपी काले को सफेद करने में लगी है। अपने समधी कैप्टन अजय यादव के कॉलेज में लॉ डिग्री वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा में रेवाड़ी पहुंचे लालू ने कहा कि इस बार सत्ता में अशुभ लोग आ गए है, इसी कारण कहीं अकाल तो कहीं सूखा पड़ रहा है।
लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल कोई मुंबई की हिरोइन नहीं हैं कि वह उन्हें जबरदस्ती गले लगाऊं। गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो एवं अरविंद केजरीवाल गले मिलते नजर आये थे। बाद में गले मिलते इन दोनों नेताओं की तसवीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लालू यादव ने मुझे जबरदस्ती गले लगा लिया था।
नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में केजरीवाल को गले लगाया था, इसके बाद सियासी गलियारों और सोशल मीडिया में केजरीवाल की काफी आलोचना हुई। चारों तरफ अपनी आलोचना होने पर केजरीवाल ने कहा था कि लालू यादव ने जबरन उन्हें खींचकर गले लगा लिया था।