पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर साध्वी प्राची ने कहा है कि अब सेना में बैठे मुस्लिम अफसरों की जांच होनी चाहिए। इससे यह पता चल सकेगा कि कहीं उनके तार पाकिस्तान से तो जुड़े नहीं हैं।साध्वी ने कहा कि बीते दिनों बीएसएफ से कई आईएसआई एजेंट पकड़े गए हैं। ऐसे में अब पठानकोट हमले को देखते हुए सेना में तैनात मुस्लिम अफसरों की जांच होनी चाहिए। बीते कुछ समय में मुसलमानों की जनसंख्या भी बढ़ी है। इसीलिए सेना में भी इनकी घुसपैठ तेज हुई है।उन्होंने आगे कहा कि जांच करने में क्या बुराई है। जांच के साथ ही पता चल जाएगा कि कौन देशभक्त है और कौन नहीं।
फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची ने कहा कि आमिर खान और शाहरुख खान जैसे लोगों के इन्टॉलरेंस पर दिए गए बयानों की वजह से आतंकियों का मनोबल बढ़ता है। इसके बाद ही देश पर हमले होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। अब आमिर और शाहरुख पठानकोट हमले पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। साध्वी प्राची ने आगे कहा कि आजम और ओवैसी जैसे लोग अपने बयानों से जब-तब देश को नीचा दिखाने का काम करते हैं। पठानकोट में शहीद हुए सात जवानों के लिए जितने जिम्मेदार आतंकी हैं, उतना ही ये लोग भी हैं।