Breaking News

सानिया-मैकहेल क्लीवलैंड ओपन के फ़ाइनल में

क्लीवलैंड,  भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहेल ने 235238 डॉलर के क्लीवलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है जहां उनका मुकाबला शीर्ष वरीय जापानी जोड़ी शुको ओयामा और एना शिबाहारा से होगा।

सानिया और मैकहेल ने महिला युगल सेमीफाइनल में नॉर्वे की उलरिके एकेरी और अमेरिका की कैथरीना हेरिसन को लगातार सेटों में 7-6 (5), 6-2 से पराजित किया। भारतीय और अमेरिकी जोड़ी ने एक घंटे 23 मिनट में यह मुकाबला जीता और इस जीत के साथ उन्होंने 16398 डॉलर और 180 डब्लूटीए अंक सुनिश्चित कर लिए।