सानिया लगातार 80 वें सप्ताह रैंकिंग में नंबर वन

नई दिल्ली, शीर्ष टेनिस युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा का भले ही अपनी पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिन हिंगिस से साथ छूट गया हो लेकिन इस भारतीय दिग्गज ने लगातार 80 वें हफ्ते अपनी नंबर वन युगल रैंकिंग बरकरार रखी है। हैदराबाद की सानिया से ऊपर केवल मार्टिना नवरातिलोवा (181 सप्ताह),कारा ब्लैक (145 सप्ताह ) तथा लेजल हबर (134 सप्ताह) ही हैं जो इतने लंबे समय तक नंबर वन रहीं। 29 वर्षीय सानिया के कुल 8885 अंक हैं और वह शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं जबकि उनकी पूर्व युगल जोड़ीदार हिंगिस के 8560 अंक हैं। उल्लेखनीय है कि सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक साथ खेलते हुये ढेरों सफलता हासिल कीं। उन्होंने एक वर्ष में जोड़ी के रूप में 13 खिताब जीते जिसमें लगातार 41 जीत भी शामिल हैं।