मुम्बई, जेएनयू गतिरोध को लेकर भाजपा नीत सरकार पर प्रहार करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि पार्टी अलगाव का बीज बो रही है क्योंकि आगामी चुनावों में उसे अपनी पराजय दिख रही है। पवार ने कहा, भाजपा अपने सामने पराजय देख रही है इसलिए पार्टी चुनाव से पहले अलगाववाद और हिंदुत्व का बीज बो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्य में राकांपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जेएनयू मुद्दे को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए पवार ने कहा, ऐसा प्रचारित किया जा रहा है कि केवल वही (भाजपा) राष्ट्रवादी हैं और दूसरे राष्ट्र विरोधी। उन्होंने कहा, कोई भी भारत विरोधी पोस्टर का समर्थन नहीं करता। पुलिस को जटिल मुद्दे की जांच करनी चाहिए। वहां बमुश्किल दो फीसदी माओवादी समर्थक होंगे। जिस पैनल ने एबीवीपी (जेएनयू में) को पराजित किया उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है और जेल भेजा जा रहा है। राकांपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि विभिन्न राज्यों में आगामी चुनावों में भाजपा परास्त होगी। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस नीत भाजपा-शिवसेना की सरकार पर हमला करते हुए पवार ने कहा कि नये शासन ने राज्य के कई हिस्सों में जल संकट के समाधान के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार पर हमला करते हुए कहा, इस सरकार को एक भी निर्णय करने दीजिए जो हमारी सरकार ने किए और फिर पूछिए कि हमने क्या किया। सत्ता आती, जाती रहती है लेकिन इसका नशा सिर पर नहीं चढ़ना चाहिए।