लखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह ने साम्प्रदायिकता को मिटाने के लिए गैर भाजपाई दलों के गठबंधन पर अपनी सहमति व्यक्त की है। चौधरी अजित सिंह ने यह बात प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।उन्होने कहा है कि यदि साम्प्रदायिकता को मिटाने के लिए गैर भाजपाई दलों का कोई गठबंधन बनता है तो बात की जायेगी।
गठबंधन के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल किसी भी दल से गठबंधन की कोई बात नहीं चल रही है पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यदि साम्प्रदायिकता को मिटाने के लिए गैर भाजपाई दलों का कोई गठबंधन बनता है तो बात की जायेगी।चौधरी अजित सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उप्र में राज्य पुर्नगठन समय की मांग है। प्रदेश छोटा होने से विकास के रास्ते खुलते हैं और कानून व्यवस्था नियंत्रित करने में आसानी रहती हैं।
चौधरी साहब आज उप्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ आये थे। उसके बाद प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस प्रतिनिधियों से रूबरू हुये।
आज प्रदेश मुख्यालय पर चौ. अजित सिंह जी के सम्मुख पूर्व मंत्री वंष नारायन सिंह पटेल के नेतृत्व में जौनपुर के दषरथ पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महानंद यादव, प्रधान, ओमप्रकाष पटेल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, रामउजागिर यादव, प्रबन्धक इण्टर कालेज, छोटे लाल यादव, प्रबन्धक इण्टर कालेज, संतलाल पटेल, पूर्व प्रधान, रामसूरत वर्मा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, शेर बहादुर पटेल, अध्यापक, शारदा प्रसाद पटेल, समाज सेवी, हवलदार पटेल, सदस्य क्षेत्र पंचायत, रामआसरे सिंह, प्रबन्धक, सेवालाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बृजेष पटेल, समाजसेवी, अमरजीत पटेल, लिपिक इण्टर कालेज, ज्ञानप्रकाष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अनुग्रह नारायण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धमेन्द्र कुमार पटेल, ग्राम प्रधान सदस्य, चन्द्रषेखर प्रजापति, पूर्व प्रत्याषी जिला पंचायत, रामचन्दर प्रजापति, क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मप्रकाष सिंह प्रधान, षिवषंकर यादव समाजसेवी, अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी, सोनेलाल पटेल, ग्राम प्रधान सदस्य, मनीष टण्डन, व्यवसायी (पूर्व भाजपा सदस्य) लखनऊ, दिलीप सिंह चौहान (गुडडू) पूर्व प्रधान जमरवा, बाराबंकी तथा लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष महबूब आलम के नेतृत्व में यासिर रजा, मेराज हुसैन जैदी, मो0 हैदर, फैज आबदी, फेजान आबदी, मो0 शम्स, फैजल हुसैन रिजवी, यासिर जैदी, ताबिश, अहेमर और श्रीमती मंजूषा कपिल एडवोकेट के नेतृत्व में अखिलेष जयसवाल, राजीव वर्मा, मनीष वर्मा, राजेष वर्मा, विकास वर्मा, आमिर, आलोक गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव, अभिषेक भारती, श्रीमती कंचन बाला सिंह, श्रीमती मधूबाला सिंह सहित दर्जनों अधिवक्तागणों रालोद की सदस्य ग्रहण की।