सायना और समीर सेमीफाइनल में, भारतीय पुरुष जोड़ी के सामने कठिन चुनौती

लखनऊ, मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा और स्टार शटलर सायना नेहवाल ने तेज तर्रार खेल के दम पर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की चुनौती को बौना साबित करते हुये पुरूष और महिला एकल में फाइनल का टिकट हासिल किया जबकि महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने रूसी जोड़ी काे धराशायी कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,50,000 डालर वाली इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में महिला एकल के फाइनल में सायना का मुकाबला चीन की हान यूई से होगा जबकि समीर चीन के ही लू गुआंगजू से भिड़ेंगे। सायना ने पहला गेम गंवाने के बाद जुझारू खेल का मुजाहिरा करते हुये धमाकेदार वापसी की और अंततरू 12.21, 21.7, 21.6 से इंडोनेशिया की रुसेली हरतावान को घुटनों के बल बैठा कर खिताबी लड़ाई का बिगुल फूंका।

इससे पहले गत वर्ष के पुरूष एकल विजेता समीर ने इंडोनेशिया के चीको औरा द्वी वारडोयो को 21.13,17.21, 21.8 से पीट कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। समीर की कोर्ट में चीते जैसी फुर्ती और सटीक जजमैंट का प्रतिद्धंदी के पास कोई जवाब नहीं था।
उधरए महिला युगल में चौथी वरीयता प्राप्त अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने रूस की इकातेरनिया बोलोतोवा और एलीना डावेलतोवा की जोड़ी को 21.18 , 21.16 से पीटकर भारतीय उम्मीदों को जीवित रखा।

फाइनल में सायना का मुकाबला चीन की हान यूई से होगा जिन्होने हमवतन ली जुइरूई को कड़े संघर्ष में 21.15, 19.21,21.9 से हराया जबकि पुरूष एकल में समीर चीन के ही लू गुआंगजू से भिड़ेंगे। महिला युगल के खिताब के लिये अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी मलेशिया की चाउ मी कुआन और ली मेंग यीआन की जोड़ी से मुकाबला करेगी।

Related Articles

Back to top button