सार्वजनिक उद्यानों में निजी कम्पनी के टावर लगाने का विरोध
August 28, 2016
वाराणसी, नगर के सार्वजनिक उद्यानों में एक निजी कम्पनी के फोर जी टावर लगाने के विरोध में रविवार को कम्पनी बाग मैदागिन के मुख्य द्वार पर नागरिकों और सामाजिक संस्थाओ के कार्यकर्ताओ ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों ने आरोप लगाया कि इन टावरों से निकलने वाला विकिरण उद्यानों में टहलने आने वाले नागरिकों के सेहत के लिए जहां नुकसान देह है। वहीं इसका दुष्प्रभाव आसपास के रहने वाले नागरिकों पर भी पड़ रहा हैं। हृदय रोगियों के लिए तो यह विकिरण जानलेवा साबित हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देकर कहा कि सार्वजनिक पार्क नगर निगम की सम्पति होती है। ऐसे में नगर निगम इन पार्को में ऐसे टावर लगवाने से बचे।