Breaking News

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले मे, इन राजनैतिक दलों पर मुकदमे दर्ज

नयी दिल्ली, लोकसभा चुनाव से पहले शहर में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ नौ और भाजपा के खिलाफ चार मामले दर्ज किये गये हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अगर आपको नही मिला है ट्रेन टिकट तो न लें टेंशन,अब भी बुक कर सकते हैं कन्फर्म टिकट

सिंह ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 51 प्राथमिकी और रोजनामचा प्रविष्टि दर्ज की गयी है। इनमें 15 मामले सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के हैं तथा 10 अन्य मामले वाहनों के दुरुपयोग, लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के नियमों के उल्लंघन और मतदाताओं को प्रलोभन जैसे उल्लंघन से संबंधित हैं। अन्य मामलों में उल्लंघन से संबंधित 10 में से दो घटनाएं रविवार को रिपोर्ट की गयीं।

1865 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना….

पुलिस ने बताया कि एक घटना में आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ ‘नमो अगेन’ लिखा हुआ टीशर्ट पहना था और उन्हें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर चुनाव प्रचार करते देखा गया था, जबकि दूसरे मामले में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर पार्टी के समर्थन में नारे लगाते देखा गया था।

पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं ने बदला अपना नाम…..

सिंह ने बताया कि उन्हें सी-विजिल ऐप के माध्यम से 377 शिकायतें मिलीं और इनमें 256 शिकायतों को सही पाया गया। रैलियों की निगरानी के लिये 210 उड़न दस्ते और 210 स्टेटिक टीमें (एक जगह स्थिर रहकर निगरानी करने वाली टीम) संवेदनशील इलाकों में सक्रिय हैं और सीमाई इलाकों में निगरानी टीमें सक्रिय हैं।

WhatsApp ने उठाया ये बड़ा कदम, देखिए कहीं आप तो नहीं हुए शिका

सीईओ ने बताया कि 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से उल्लंघन के विभिन्न मामले में सीआरपीसी के प्रावधानों एवं दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 28,113 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब तक 2,10,510 होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाया गया है।

मुर्गियों ने ले ली इस खतरनाक जानवर की जान,देखकर आप रह जाएंगे हैरान…

सरकार कारोबार शुरू करने के लिए देगी इतने लाख रुपये,ऐसे करें अप्लाई….

पहली बार प्याज के बराबर पैदा हुआ इंसान का बच्चा,देखकर रह जाएगे हैरान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दी ये बड़ी सुविधा….

फिर हुआ बड़ा विमान हादसा,हुई कई लोगो की मौत…

इस करोड़पति को चाहिए दामाद, बस माननी होगी ये छोटी सी शर्त