साल के पहले मन की बात के लिए मोदी ने माँगे सुझाव

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को साल के पहले ष्मन की बातष् में लोगों से संवाद करेंगे जिसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। यह इस साल का पहला और कुल 52वाँ ष्मन की बातष् कार्यक्रम होगा।

यह एक मासिक कार्यक्रम है जिसके तहत प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से लोगों से संवाद करते हैं। मोदी ने इसके बारे में शनिवार को ट्वीट कर कहा श्वर्ष 2019 की पहली मन की बात का प्रसारण इस महीने की 27 तारीख को होगा।

इसके लिए आप अपने विचार तथा सुझाव भेजें। अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800.11.7800 पर कॉल करें। आप अपने विचार माइजीओवी के ओपन फोरम या नमोऐप पर भी साझा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के अन्य चैनलों तथा दूरदर्शन पर भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button