Breaking News

साल 2016, एम वॉलेट और टेलीकॉम सेक्टर ने दीं सबसे ज्यादा नौकरियां

m-waletनई दिल्ली,  वर्ष 2016 में जॉब सेक्टर में 5 से 10 फीसदी तक की ग्रोथ देखने को मिली है। सरकार की ओर से नोटबंदी के फैसले के बाद से साल अंत में एम वॉलेट कंपनियों में तेजी भर्तियां हुईं। साथ ही इस वर्ष आईटी, आन्त्रप्रेन्योरशिप, मैन्युफैक्चरिंग, टेलिकॉम, हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा लोगों को नौकरी के मौके मिले। टाइम्स जॉब के सर्वे के मुताबिक वर्ष 2016 में हायरिंग पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा रही है। वर्ष 2017 में जॉब सेक्टर में 10 से 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

सर्वे में 2,000 से ज्यादा कंपनियों से बातचीत को आधार पर बनाया गया है। वहीं सरकार की मदद के कारण इकोनॉमी में आईटी, आन्त्रप्रेन्योरशिप, मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल पेमेंट सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इनमें नौकरी के मौके सबसे ज्यादा मिले। इनके अलावा टेलिकॉम और हेल्थकेयर ने वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा हायरिंग की। जियो ने बढ़ाया टेलिकॉम सेक्टर में कॉम्पिटिशन: टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने से सबसे ज्यादा नौकरी के मौके मिले हैं। सर्वे के मुताबिक टेलिकॉम सेक्टर ने वर्ष 2016 में 30 फीसदी भर्तियां की है।

हेल्थकेयर सेक्टर ने 20 फीसदी और मैन्युफैक्चिरंग सेक्टर में 15 फीसदी हायरिंग हुई है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में वर्ष 2016 में बीते साल की तुलना में 15 फीसदी भर्तियां बढ़ी है। वहीं, 10 फीसदी भर्तियां इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हुई है। एम वॉलेट कंपनियों में हुई जमकर भर्तियां: सरकार की और से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से एम-वॉलेट जैसी कंपनियों में नौकरी के मौकें बढ़ें हैं। इसी यही कारण कारोबार को बढ़ाने के लिए पेटीएम, फ्रीचार्ज, एयरटेल मनी, रिलायंस मनी, मोबिक्विक जैसी कंपनियों ने भर्तियां की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *