सा रे गा मा पा में बच्चों को सुन हैरान रह गए सुरेश वाडेकर

मुंबई, गायक सुरेश वाडेकर बच्चों के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6 में उनकी प्रस्तुति देख हैरान रह गए। वाडेकर ने जब कोलकाता के श्रेयन भट्टाचार्य को अपना गाया हुआ गीत ऐ जिंदगी गले लगा ले गाते सुना तो वह हैरान रह गए। उन्होंने यहां तक कहा कि बच्चे ने गीत को उनसे बेहतर गाया है।

उन्होंने श्रेयन की तारीफ करते हुए एक बयान में कहा, अपना गाया हुआ गीत आपसे सुनकर कह सकता हूं कि आपने इसे मुझसे बेहतर गाया है। उन्होंने शो के सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वे इसी दुनिया से हैं। उनके गायन में जो भाव हैं, वे स्वाभाविक प्रतीत होते हैं।

उन्होंने इस शो के जरिये प्रतिभा की खोज तथा बच्चों को एक बड़ा मंच देने के लिए चैनल की सराहना की। उन्होंने कहा, मैंने सभी प्रदर्शनों का आनंद उठाया और कह सकता हूं कि सभी बहुत दूर तक जाएंगे। जीटीवी पर प्रसारित होने वाले शो के इस एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा।

Related Articles

Back to top button