सिंगापुरः जीका वायरस की चपेट में आए 13 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
September 1, 2016
नई दिल्ली, भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की पुष्टि की है कि सिंगापुर में 13 भारतीय नागरिकों में जीका वायरस के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप नेएक जवाब में कहा कि, सिंगापुर में हमारे मिशन के अनुसार, 13 भारतीय नागरिकों के जीका टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं।
अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया है कि जीका वायरस महिलाओं को और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे को प्रभावित करता है। इसकी वजह से गर्भ में ही भ्रूण के मस्तिष्क का विकास रूक जाता है और बच्चे को माइक्रोसेफाले नामक दिमागी बीमारी हो जाती है। आपको बता दें कि गुरूवार यानि आज ही चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सिंगापुर स्थित उसके दूतावास को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि देश में 21 चीनी नागरिकों के जीका से संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है।