नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिये नवीनतम तकनीक का उपयोग किये जाने की नसीहत दी।
प्रधानमंत्री ने पीएमओ कार्यालय और नीति आयोग सहित संबंधित विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से पीएमकेएसवाई के लिये समग्र एवं विस्तारित रूप से काम करने के लिये अपील की।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 99 प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं में से 21 परियोजनायें इस साल जून तक पूरी हो जाने की संभावना है। इसके अलावा महाराष्ट्रए मध्य प्रदेश और ओडिशा में 45 अतिरिक्त प्रमुख परियोजनाओं का काम प्रगति पर है तथा निर्धारित अवधि में ये परियोजनायें पूरी हो जाने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागोंए कृषि विज्ञान केंद्रो और कृषि विश्वविद्यालयों से मिलकर काम करने का आह्वान किया।