सिद्धार्थनगर में पांच से 11 दिसम्बर तक कपिलवस्तु महोस्तव का आयोजन

सिद्धार्थनगर,  उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के स्थापना दिवस पर आगामी पांच से 11 दिसंबर तक सात दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि महोत्सव के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।सूत्रों ने बताया कि महोत्सव का आगज जहां तृप्ति शाक्य के भजन से होगा वहीं बॉलीवुड के गायक और गीतकार जावेद अली के गीतों से महफिल सजेगी।

भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी का रंगारंग कार्यक्रम महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। सूत्रों ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। महोत्सव आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही है।

Related Articles

Back to top button