नई दिल्ली, उत्तर मध्य रेलवे के रूरा स्टेशन के पास बुधवार सुबह 5.22 बजे गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से दिल्ली-कानपुर खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया है। इसके कारण कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस (अप और डाउन) सहित 6 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया जबकि 22 के मार्ग बदल दिये हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस, 12404 जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस, 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस और 12428 आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जो रेलगाड़ियां कानपुर के रास्ते दिल्ली आती-जाती हैं, उनके रूट बदल दिए गए हैं। रेलगाड़ी संख्या 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया है। 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को वाया मुरादाबाद। 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को पलवल से, 12,559 मंडुआडीह- नई दिल्ली शिव गंगा एक्सप्रेस, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और 12,397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस को कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते। 12427 रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा कैंट-गाजियाबाद-आनंद विहार, 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली जं ब्रह्मपुत्र मेल, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और 12877 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस गरीबरथ, 12302 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल कैंट के रास्ते चलाया जाएगा। 12581 मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस को वाया कानपुर-झांसी-आगरा कैंट- एतमादपुर-गाजियाबाद, 12180 आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का रूट छोटा कर टुंडला पर समाप्त होगी। 12308 जोधपुर-हावड़ा को वाया मथुरा-कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कानपुर, 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस को वाया खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ, 18202 जम्मू तवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस को वाया खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय, 12260 नई दिल्ली-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस को खुर्जा-मुरादाबाद-मुगलसराय, 12226 दिल्ली-आजमगढ- कैफियत एक्सप्रेस को अलीगढ़-चंदौसी-बरेली-लखनऊ। 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को मथुरा-एतमादपुर-आगरा कैंट.झांसी-कानपुर-मुगलसराय। 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस को वाया मितावाली-एतमादपुर-आगरा कैंट-झांसी-कानपुर-मुगलसराय, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को वाया अंबाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।