सिर्फ अभिनय करना चाहता हूं, राजनीति में जाने का नहीं है कोई इरादा- शाहरूख खान

sarukh khanमुंबई, शाहरूख खान फिल्म रईस में भले ही चुनाव लड़ते नजर आए हैं लेकिन उनका कहना है कि असल जिंदगी में वह राजनीति से एकदम दूर रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें राजनीति समझ नहीं आती। रईस में 51 वर्षीय अभिनेता गुजरात के एक अवैध शराब तस्कर की भूमिका में हैं जिसके धंधे को एक पुलिस अधिकारी चुनौती देता है और अंत में उसे चौपट कर देता है।

फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाई है। शाहरूख से जब यह पूछा गया कि हालिया रिलीज उनकी क्राइम-थ्रिलर फिल्म में अपने किरदार की तरह क्या वह राजनीति में आना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि मैं कुछ और करने की बजाए अभिनय करना पसंद करूंगा। सुपरस्टार ने कहा, मैं यह  कर सकता हूं, मैं वह  नहीं कर सकता।

अगर मैंने वह करना शुरू कर दिया तो जान ही निकल जाएगी मेरी तो। मुझे वह काम नहीं आता और न ही मैं वह करना चाहता हूं। मैं उससे जुड़ा नहीं हूं और जुड़ना चाहता भी नहीं हूं। फिल्म की सफलता के बाद कल रात रखी गई एक पार्टी में शाहरूख ने यह बयान दिया। इस दौरान उनके साथ फिल्म के कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी और सनी लियोन भी मौजूद थीं।

Related Articles

Back to top button