Breaking News

सिर्फ भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई में रुचि : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी नाराजगी के बारे में मीडिया में चल रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनके नाराज होने की कोई बात ही नहीं है क्योंकि उनकी रुचि केवल 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई सुनिश्चित करने में है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं क्योंकि उनकी एकमात्र इच्छा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुट लड़ाई सुनिश्चित करना है । उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि सीटों का बंटवारा भी समय पर हो जाएगा और मीडिया को बता दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं है और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा ।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे श्री नीतीश कुमार ने स्व. वाजपेयी की खूब सराहना की और याद किया कि कैसे उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह देते हुए काम करने की आजादी दी थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में उन्होंने ही उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर अफसोस जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा अपने सहयोगियों के साथ वैसा व्यवहार नहीं कर रही है जैसा स्व. वाजपेयी अपने शासनकाल के दौरान किया करते थे। उन्होंने मीडिया को नियंत्रित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की भी आलोचना की और कहा कि पत्रकारों को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।