इलाहाबाद, पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस सिलेण्डरों में भले ही नई सील लगा कर गैस की चोरी रोकने एवं हॉकरों का कमीशन बढ़ाने की तैयारी कर ली है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इससे होने वाली चोरी रुक जाएगी। गैस सिलेण्डरों से चोरी खूब हो रही है, जिसके कारण हॉकरों को एजेंसी से पैसा नहीं मिल रहा है और इसका खामियाजा ग्राहक भोगता है।
एक हॉकर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भले ही नई तकनीक आ गई हो, लेकिन चोरी नहीं रुक सकती। उसने कहा कि बाजार में कोई चीज आने से पूर्व उसकी काट भी निकल आती है। एजेंसी कभी पैसा नहीं देती ऐसे में चोरी न करें तो क्या करें।
एजेंसी वाले अपने सब कागजात कम्पलीट रखते हैं और हॉकरों से हस्ताक्षर आदि कराये रहते हैं। यदि हस्ताक्षर न करें तो एजेंसी से निकाल दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में कोई भी हॉकर खुलकर सामने नहीं आ रहा है, जिसका एक कारण यह भी है कि ऐसी चोरी से उसकी ज्यादा आमदनी होती है और यदि केवल कमीशन मिलने लग जाये तो उसे कम फायदा होगा।