मैनपुरी,उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में मंगलवार शाम रसोई में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से दो सगे भाई झुलस गये जिनमें एक की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी पूनम देवी शाम करीब साढ़े पांच बजे खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर में गैस लीक हो जाने से किचन में आग फैल गयी। आग की चपेट में आकर रसोई में खेल रहे दो सगे भाई आदित्य और अनिकेत उर्फ नीलेश झुलस गए। आदित्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अनिकेत उर्फ नीलेश को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर घटना की जानकारी ले रहे है।