नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना आयोग ने गृह मंत्रालय को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भारतीय नागरिकता का विवरण मांगने वाले आरटीआई आवेदक को जानकारी 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये हैं। सूचना के अधिकार का यह मामला विदेश मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को स्थानांतरित कर दिया था। जबकि पहले मंत्रालय ने इसका कोई जवाब नहीं दिया था।
अब मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने गृह मंत्रालय को आवेदन का जवाब देने का निर्देश जारी किया है। आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय को अपीलकर्ता को इस आदेश की प्राप्ति की तारीख से 15 दिनों के अंदर जवाब देना होगा। उन्होंने गृह मंत्रालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी को अगली तारीख पर सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया है।
दरअसल, उज्जैन के आरटीआई आवेदक ने विदेश मामलों के मंत्रालय से सोनिया गांधी सहित अन्य विदेशी नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता लेने की जानकारी मांगी थी। यही नहीं, आरटीआई आवेदक ने विदेश मंत्रालय से उनका नागरिकता आवेदन, सर्टिफाइड कॉपी, अधिसूचना की प्रतियों की भी मांग की थी।