हैदराबाद, केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने छत्तीसगढ़ में नकसली हमले में मारे गए शहीदों के परिजनों के लिए छह लाख रुपए का योगदान देने के लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तारीफ की है। साइना को लिखे पत्र में लखटकिया ने कहा, देश का शांति प्रहरी सीआरपीएफ 11 मार्च 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी में बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों के लिए छह लाख रुपए के आपके योगदान की सराहना करता है। साइना ने 17 मई को अपने जन्मदिन पर शहीदों के लिए छह लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की थी। लखटकिया ने कहा, हम जांबाजों और उनके परिवार के प्रति आपके विचारों और चिंता का सम्मान करते हैं। शहीद कल्याण में आपकी पेशकश से हम अभिभूत हैं।