सीईएटी अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग का विजेता बना फाल्कोन टीटीसी

 

मुंबई,  भारत में पहली बार आयोजित किए गए सीईएटी अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग का खिताब फाल्कोन टीटीसी ने अपने नाम किया। मुंबई के एनएससीआई में खेले गए फाइनल मैच में फाल्कोन टीटीसी ने शाजे चैलेंजर्स को 14-9 से मात देकर लीग अपने नाम की। इसके साथ ही फाल्कोन ने एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी हासिल की। टूर्नामेंट के नियमों के आधार पर नॉकआउट स्तर पर जो टीम 14 अंक हासिल कर लेती है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।

भारत में टेबल टेनिस के खेल को नई पहचान दिलाने के मकसद से आयोजित किए गए इस पहले सीईएटी अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के फाइनल मैच को देखने के लिए कई जाने-माने सितारे भी मौजूद थे। मुंबई के इस स्टेडियम में जहां भारी संख्या में दर्शक अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने आए थे, वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी अपनी उपस्थिति से फाइनल मैच की शोभा बढ़ाई।

इसके अलावा, पीयूष गोयल, सतीश माथुर , हर्ष गोयनका , पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी फारुख इंजीनियर, अभिनेता राहुल बोस, भारतीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button