सीएम अखिलेश ने समाजसेवी प्रमोद चौधरी सहित ११को यश भारती से किया सम्मानित

  • yash-bharti-1_1480582693लखनऊ, अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी के 12 विभूतियों को यश भारती अवॉर्ड से सम्‍मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नेताजी ने यश भारती पुरस्कार शुरू किये थे, हम उन्ही के कार्यों को आगे बढ़ा रहें हैं। 
    इन लोगों को मिला यश भारती
  • #समाज सेवी प्रमोद कुमार चौधरी
  • #आईएएस सुहास एलवाई
    #एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह
    #लखनऊ यूनिवर्सिटी के उर्दू विभागाध्यक्ष अब्बास रजा नैय्यर
    #रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह
    #फिल्म निर्देशक और लेखक अतुल तिवारी
    #साहित्यकार दीन मोहम्मद दीन
    #केजीएमयू के डॉक्टर मंसूर हसन
    #एंकर अर्चना सतीश
    #एंकर शिखा द्विवेदी
    #महिला खिलाड़ी रचना गोविल

Related Articles

Back to top button