लखनऊ, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने आज लखनऊ में रैली की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मूर्तियों पर सवाल उठाकर महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। बाबा साहेब की जयंती पर छुट्टी कभी रद्द करते हैं कभी लागू करते हैं।
उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुये कहा कि अखिलेश मूर्तियों पर सवाल उठाकर महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ फिजूल खर्ची बताते हैं। जबकि सरकार जिसे फिजूलखर्ची बताती है वहां सैकड़ों लोग रोज घूमने आते हैं और टिकट से सपा को भारी राजस्व मिल रहा है
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि दलित नेताओं और मूर्तियों पर गलत बयान देने वाले यूपी के सीएम सच में बबुआ हैं। क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी मूर्तियां अपना स्थान बदलती हैं। उन्होने कहा कि यादव परिवार की तरक्की बाबा साहेब की ही देन है। सपा मुखिया, बबुआ को अर्थहीन बात करने से बचना चाहिए
उन्होंने अखिलेश यादव को एक बार फिर ‘बबुआ’ संबोधित करते हुए कहा कि हाथी पर बयान देकर अखिलेश बसपा का प्रचार कर रहे हैं। बबुआ के बयानों से पार्टी के चुनाव चिन्ह का फ्री में प्रचार हो रहा है। मायावती ने कहा कि अखिलेश को सपनों में भी हाथी परेशान करते होंगे।