
सम्मानित किये जाने वाली हस्तियों मे सैय्यद मो. हस्सना को यूनानी चिकित्सा,योगेश मिश्रा को पत्रकारिता,डॉ. सबीहा अनवर को शिक्षा,प्रो. राकेश कपूर को चिकित्सा,वेंकट चंगावली और फारुख अहमद को समाजसेवा,सुमन यादव को खेल,मो. बशीर बद्र को साहित्य,सुमोना चक्रवर्ती को कला,स्वरुप कुमार बख्शी को साहित्य,डायरेक्टर सौरभ शुक्ला को फिल्म, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा,संतोष आनंद को गीतकार,नसीरुद्दीन शाह को अभिनय,ज्ञानेंद्र पांडेय,भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार और पीयूष चावला को क्रिकेट,मो. असलम वारसी को सूफी गायन सहित तमाम क्षेत्र की हस्तिया शामिल थी।
यश भारती सम्मान की शुरुआत वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने की थी. इस सम्मान का मकसद यूपी की ऐसी हस्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया हो.
पहले यश भारती सम्मान में 5 लाख रुपये की धनराशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 लाख रुपये कर दिया गया है. यश भारती सम्मान से अभी तक 85 हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है. इसमें हरिवंश राय बच्चन, गोपाल दास नीरज, कैफी आजमी, सोम ठाकुर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, राज बब्बर, शबाना आजमी, राजपाल यादव, जसपाल राणा, शकील अहमद और मोहम्मद कैफ जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।