सीएम आदित्यनाथ के दिल्ली से वापस आते ही मंत्रियों को मिलेंगे विभाग!,

yogi adityanathलखनऊ,  सूबे के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद आदित्यनाथ योगी मंगलवार को पहली बार नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले वह केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने वित्त मंत्री से उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का दोपहर डेढ़ बजे योगी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात और उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले। शाह से मुलाकात कर सीएम योगी ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों के विभाग बंटवारे के संबंध में विचार-विमर्श किया।

माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है। मुख्यमंत्री के लखनऊ आने पर मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी। इससे पहले सरकार के शपथग्रहण के साथ ही विभागों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। सोमवार को इस सम्बन्ध में लखनऊ में पार्टी संगठन महामंत्री सुनील बन्सल से भी चर्चा हुई। अब आज इस सम्बन्ध में नई दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की रजामन्दी के बाद मंत्रियों के विभागों पर अन्तिम मुहर लग गई है। वहीं मंत्रिमण्डल में सभी की निगाहें गृह विभाग की ओर लगी हुई हैं। अभी तक मुख्यमंत्री ही इस विभाग को संभालते आये हैं, माना जा रहा है कि इस बार दोनों उपमुख्यमंत्रियों में से किसी एक को गृह और दूसरे को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button