सीएम योगी के पहुंचते ही डीएम का ये हुआ हाल….

बहराइच, जिले की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की स्थलीय समीक्षा करने आये सीएम योगी ने बहराइच जिले में तकरीबन 4 घंटे का समय बिताया. इस दौरे के कार्यक्रम को लेकर जिले में व्यापक इंतजाम किए गए थे.

वहीं बहराइच में समीक्षा बैठक करने आये योगी सरकार के प्रोटोकाल में बहराइच की महिला कलेक्टर डीएम माला श्रीवास्तव पीटी ऊषा की तर्ज पर दौड़ लगाती नजर आयीं. जिले की कानून व्यवस्था व विकास की योजनाओं की समीक्षा करने आये यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की अगवानी में एथलीट की तरह बहराइच की DM माला श्रीवास्तव दौड़ती नजर आयीं.

जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में था. डीएम के पीछे एसपी गोरव ग्रोवर और पयागपुर से बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी भी दौड़ते नजर आए. दौड़ लगाने के मामले में बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि चूंकि सीएम योगी तेज चलते हैं इसलिए हम दौड़ लगा रहे थे.

Related Articles

Back to top button