सीएम योगी के साथ दिखे, हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी, क्या अब बीजेपी के लिये दाग अच्छे हैं ?
May 1, 2017
गोरखपुर, हत्या के आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से निर्दलीय विधायक त्रिपाठी (35) मंच पर योगी आदित्यनाथ से कुछ सीट दूर बैठे थे। वह बाद में अपनी सीट से उठे और मुख्यमंत्री का अभिवादन कर उनके चरण स्पर्श किये। त्रिपाठी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप है। मुख्यमंत्री से अपनी संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ कागजात भी उन्हें दिये।
भाजपा कार्यकर्ता भी हत्या के आरोपी विधायक को मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करते देख चौंक गये, क्योंकि खुद मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा है कि कानून-व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंच का संचालन कर रहे कैंपियरगंज से वरिष्ठ भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री के पैर छुये हैं।
भाजपा की गोरखपुर इकाई के प्रवक्ता सत्येंद्र सिन्हा ने हालांकि कहा, कोई भी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री का अभिवादन कर सकता है और उनके चरण छू सकता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं। अमनमणि के पिता अमरमणि त्रिपाठी चार बार नौतनवा से विधायक रह चुके हैं। अमरमणि त्रिपाठी अभी मधुमिता शुक्ला हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।