सीएम योगी के 20 हजार से ज्यादा मुकदमें वापस लेने का, अखिलेश यादव ने खोला राज ?
December 22, 2017
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक लोगों पर 20 हजार से ज्यादा मुकदमें वापस लेने का राज समाजवादी पार्टी के राष्टरी्य अध्यक्ष और उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खोल दिया. अखिलेश यादव ने यह राज आज सपा मुख्यालय पर बसपा के नेता आर के चौधरी को सपा में शामिल करवाते हुये कही. आर के चौधरी के अलावा आरएलडी कोटे से पूर्व मंत्री भी सपा में शामिल हुए.
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक लोगों पर 20 हजार से ज्यादा मुकदमें वापस लेने का ऐलान किया है क्योंकि उनपर भी गंभीर धारा वाले मुकदमें हैं और डिप्टी सीएम पर भी मुकदमें हैं. उन्होने कहा कि जिस तरह की राजनीति चल रही है मैं नहीं समझता हूं कि देश आगे बढ़ सकेगा.
समाजवादी पार्टी के राष्टरी्य अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुद्दों से भटकाने की सबसे बड़ी ताकत बीजेपी के पास है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव से भाजपा के जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया हैं.उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की बात कर सिर्फ सत्ता पर बने रहना चाहते हैं.
इससे पहले अखिलेश यादव ने गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद कहा था कि चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि विकास का ‘गुजरात माडल’ महज छलावा है और ये नतीजे इस बात का उदाहरण भी हैं कि कैसे जनता को राजनीति से कोई वास्ता ना रखने वाले क्रिया-कलापों से बहकाने का प्रयास किया जा सकता है. गुजरात चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने असंसदीय बयानों और बड़बोलेपन से अपनी राजनैतिक साख को गिरा दिया हैं. उन्होने कहा कि 2019 में केंद्र सरकार का रास्ता यूपी से ही निकलेगा.