लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछले सप्ताह दो अगस्त को बम विस्फोट कर जान से मारने की धमकी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह धमकी उप्र पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 112 पर गत दो अगस्त को मिली। यूपी 112 के आॅपरेशन कमांडर ने लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज की है।
आधिकारिक सूत्रों ने इस मामले में दर्ज की गयी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जिस व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर दो अगस्त को धमकी भरा संदेश भेजा है, उसका नाम शाहिद खान है। इसमें उक्त व्यक्ति ने तीन दिन के भीतर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी। इसके तहत धमकी देने वाले का मोबाइल फोन नंबर की छानबीन चल रही है।