गोरखपुर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत श्रीगोरखनाथ मन्दिर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् एवं महायोगी गोरखनाथ योग संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आगामी 15 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
गोरखनाथ योग संस्थान के प्रभारी डाॅ0 चन्द्रजीत यादव ने आज यहां बताया कि योग शिविर की तैयारी पूरी हो चुकी है। योग शिविरार्थियों के आवास एवं योग प्रशिक्षण 15 जून से 21 जून तक सम्पन्न होने वाली इस साप्ताहिक योग शिविर एवं शैक्षिक कार्यशाला में कुल 206 योग प्रशिक्षु एवं 270 शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित होंगे।
श्री यादव ने बताया कि इस योग शिविर में नाथ पंथ द्वारा प्रतिपादित षट्कर्म, आसन, प्राणायाम, मुद्रा एवं बंध एवं ध्यान का अभ्यास कराया जायेगा। इन अभ्यासों से मानसिक रोग, गैस्ट्रिक एवं ऐसीडिटी, हृदय रोग तथा उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, घुटने के रोग, सर्वाइकल स्पेन्डलाइटिस, मधुमेह, कमर दर्द एवं साइटिका के लाभ बताये जायेंगे। सुबह 4.30 बजे से रात 10.30 तक की योगमय दिनचर्या जारी की जा चुकी है। योग अभ्यास के लिए कटक उड़ीसा से महन्त शिवनाथ आ चुके हैं।
अजमेर से योगी मातादीन, लखनऊ से डाॅ0 दीनानाथ राय योग प्रशिक्षक के रूप में सम्मिलित होंगे। सैद्धान्तिक सत्रों में क्रमशः प्रो0 द्वारिकानाथ, प्रो0 डी एन यादव, डाॅ0 दीनानाथ राय, महन्त शिवनाथ जी, डाॅ0 राजशेखर यादव, डाॅ0 जयन्तए डाॅ० वाईण्पी कोहली के व्याख्यान होंगे। सभी योग व्याख्यान सत्रों की अध्यक्षता महन्त शिवनाथ जी करेंगे।