नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से गन्ना किसानों के बकाए भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कदम उठाया है. उन्होंने गन्ना विकास विभाग की समीक्षा करने के दौरान अधिकारियों को बकाया भुगतान के संबंध में चीनी मिल मालिकों को तत्काल निर्देश जारी करने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि ‘गन्ना किसानों के प्रति किसी प्रकार की हीला-हवाली (ढिलाई) बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जबकि अगस्त तक शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान चीनी मिल मालिक कर दें.’ योगी सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गन्ना मूल्य का भुगतान पिछले दो वर्षो से बहुत अच्छा हुआ है. इस दौरान 68,828 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. हालांकि इसे और बेहतर करने की जरूरत है. गन्ना किसानों का अभी जो बकाया है, उसे अलग-अलग किस्तों में अगस्त के अंदर सारा गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाना चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.’
यही नहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निधि बनाने की वकालत भी की है. सीएम ने कहा, ‘हमें एक ऐसी निधि बनानी चाहिए, जिससे प्रति कुंतल (क्विंटल) गन्ना पर सेस लगा सकें. इसमें सरकार भी सहयोग करेगी. सेस से मिलने वाला धन हम गन्ना किसानों के कल्याण और सुविधाओं में खर्च करेंगे. जबकि इसी पैसे से गन्ना किसानों के लिए चीनी मिलों के बाहर विश्रामालय, शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं दे सकेंगे.’
इस वक्त यूपी में 119 चीनी मिल चल रही हैं और सरकार अगले तीन वर्ष में इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना के तहत काम करना चाहती है. लिहाजा उम्मीद है कि आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश में 122 चीनी मिलें हो जाएंगी.