सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को जन्मदिन की बधाई दी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उनके 78 वें जन्म दिन पर बधाई दी और उन्हें श्रीरामचरितमानस की एक प्रति भेंट की।मुख्यमंत्री सुबह राजभवन आये और राज्यपाल को जन्म दिन की बधाई दी ।

मुख्यमंत्री के साथ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी राजभवन में राज्यपाल को बधाई दी ।गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने 29 जुलाई 2019 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला। बच्चों तथा महिलाओं के प्रति बेहद संवेदनशील आनंदीबेन को गुजरात की आयरन लेडी का खिताब भी मिला है।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद संभालने से पहले वह मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं।आनंदी बेन पटेल 1998 से गुजरात की विधायक थीं। उनका जन्म मेहसाणा के खरोद गांव में, 21 नवम्बर 1941 को हुआ था।

Related Articles

Back to top button