सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

लखनऊ,  राष्ट्रीय पंचायतीराज ‌दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने प्रधानमंत्री मोदी की कई योजनाओं के बारे में बोलते दिखे।  उन्होने कहा कि  ग्राम पंचायतों में नकदी लेनदेन बंद होगी. लोगों को कैशलेस के प्रति प्रेरित करने के लिए सीएम आदित्यनाथ ने भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का जिक्र किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने की हम सबके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि कृष्ण ने सुदामा की कैशलेस की मदद की थी, तो हमें इस अपनाने में गुरेज नहीं करना चाहिए.  पीएम का पूरा फोकस ग्राम पंचायतों पर है, इसलिए हमें उनके सपने को पूरा करना है. उन्होंने कहा, हमें कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देना होगा, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
योगी ने द्वापरयुग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब गरीब सुदामा कृष्ण से मिलने गए तो उन्हें मदद की उम्मीद थी लेकिन कृष्ण ने उन्हें कुछ नहीं दिया। सुदामा निराश हो गए कि उनके मित्र ने उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। लेकिन सुदामा जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके पास सबकुछ था। योगी ने कहा, जब 5 हजार साल पहले कैशलेस की व्यवस्था हो सकती है तो हम क्यों पीछे रहें।

Related Articles

Back to top button