सीएम योगी 28 जनवरी को करेंगे बस्ती महोत्सव का उद्घाटन

बस्ती ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 जनवरी को यहां राजकीय इन्टर कालेज के परिसर में आयोजित बस्ती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

जिलाधिकारी डा0 राजशेखर ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि 28 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाले बस्ती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी गायनए पारम्परिक वेश भूषा फैशन शो एहास्य कवि सम्मेलन, लोकगायिका कल्पना पटावरी, पंडित जयकिशन महराज का कथक नृत्यए युवा महोत्सव एबच्चों का खेल.कूद चित्रकलाए रंगोलीए योगा अभ्यास के साथ.साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति मेें नृत्य नाटिका गांधी एक यात्रा का प्रदर्शन करने के अलावा लेजरविधि से बस्ती जिले के इतिहासए आजादी की लड़ाई में बस्ती की भूमिका सहित अन्य ऐतिहासिक और भगौलिक स्थतियों को प्रदर्शित किया जायेगा।

डा0 राजशेखर ने बताया है कि आयोजन मेें उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर जनमानस को उसकी जानकारी दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button