नयी दिल्ली, यहां के एक गांव से अगस्त के आखिर में लापता हुए एक व्यापारी का पता होने के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई ने संभाल ली है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने फतेहपुर बेरी गांव से तीन महीना पहले लापता होने के बाद भी उसका पता नहीं लगा पाने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी और मामला सीबीआई को सौंप दिया जिसके बाद एजेंसी के पास यह जिम्मेदारी आयी है।
यह मामला जल शोधन और आपूर्ति का व्यवसाय करने वाले रवीन्द्र शर्मा से संबंधित है। वह 30 अगस्त से लापता थे। लापता व्यापारी के पिता द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा गया है वह घर से निकला और वापस नहीं आया। उसके परिवार वालों को उसके लापता होने में गड़बड़ी होने का संदेह है। शर्मा के पिता ने आरोप लगाया कि वह शाम करीब सात बज कर 10 मिनट पर अमित गुप्ता नामक एक व्यक्ति के साथ गोदाम पर गया था।