सीबीआई के आरोपी नेता को भाजपा में शामिल होते ही, मोदी सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा से नवाजा
November 5, 2017
नयी दिल्ली, दो मामलों मे सीबीआई के आरोपी मुकुल रॉय के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद ही मोदी सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा से नवाजा गया है। देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के बड़े-बड़े वादे करने वाली मोदी सरकार ने सीआरपीएफ को मुकुल रॉय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुकुल रॉय का नाम दो बड़े मामलों में सामने आ चुका है। सबसे पहले इनका नाम शारदा स्कैम में आया था और इस मामले में मुकुल राय से सीबीआई पूछताछ कर रही है। फिर नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले मे भी मुकुल राय का नाम सामने आया और इसमें भी सीबीआई ने मुकुल रॉय सहित दूसरे नेताओं का नाम एफआईआर में दर्ज किया था।
फिल्म एक्ट्रेस आईएएस को कर रही थी ब्लैकमेल,जानिए पूरा हाल………
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सशस्त्र सीआरपीएफ की एक टुकड़ी अगले कुछ दिन में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। रॉय जब भी पश्चिम बंगाल में रहेंगे तो उनके साथ तीन से चार कमांडो होंगे।’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरा विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर रॉय को यह सुरक्षा प्रदान की गई।
सीआरपीएफ की एक विशेष वीआईपी सुरक्षा शाखा है और यह तकरीबन 70 विशेष लोगों की सुरक्षा करती है। हाल में ही कश्मीर पर केंद्र की ओर से नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक- कुमार विश्वास पर साफ नजर आया, आप का अविश्वास, धमाके के आसारतृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रॉय कल भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने पिछले महीने की शुरूआत में राज्यसभा की सदस्यता और तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार, वह सीबीआई के दवाब में आ गए थे। कई बार तो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए टीएमसी से जुड़ी जानकारी एजेंसी को दी थीं। उसके बाद ही ममता बनर्जी ने मुकुल राय को महासचिव पद से हटा दिया था।