Breaking News

सीबीआई के 27 अधिकारियों ,कार्मिकों को मिला पुलिस पदक

नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो  के 27 अधिकारियों एवं कार्मिकों को विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किये गये हैं।
सीबीआई ने यहां बताया कि विशिष्ट सेवा के लिए छह अधिकारियों एवं कार्मिकों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए 21 को पुलिस पदक प्रदान किये गये हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक हासिल करने वालों में गाजियाबाद स्थित सीबीआई अकादमी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जॉय सुनील एमैनुएलए नयी दिल्ली स्थित पुलिस उपाधीक्षक रोशन लाल यादवए सीबीआई मुख्यालय में तैनात सहायक उपनिरीक्षक वी कविदास हेड कांस्टेबल आईपीसीसी रघुवेन्द्र सिंह और प्रधान सिपाही एसीबी हरपाल सिंह विर्क शामिल हैं।

सीबीआई के जिन 21 अधिकारियों एवं कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किये गये हैं उनमें विशाखापत्तनम स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक वी नरेन्द्र देवे नयी दिल्ली स्थित पॉलिसी डिवीजन में निजी सहायक राजीव कुमार और मुख्यालय में तैनात निरीक्षक संजयकांत झा शामिल हैं।