न्युरेमबर्ग, जर्मनी के अधिकारियों ने आज कहा कि उन्हें अपने-आप को उड़ाने वाले सीरियाई आत्मघाती हमलावर के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है जिसमें वह आईएस के नेता अबू बकर अल बगदादी से जुड़ाव को स्वीकार करता नजर आ रहा है। ब्रावारिया के गृह मंत्री जोआचिम हरमन ने बताया कि इस हमलावर ने जर्मनी के लोगों से बदला लेने का भी एलान किया था। इस हमलावर की पहचान नहीं बताई गई है। उधर, आईएस ने कहा है कि जर्मनी में एक संगीत समारोह स्थल के बाहर हमला करने वाला यह हमलावर उसका सिपाही था। आईएस ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के जरिए कहा कि रविवार को अनसबाख शहर में खुद को उड़ाने वाला हमलावर इस्लामिक स्टेट का सिपाही था।