यरूशलम, इजरायली सेना ने सोमवार को सीरिया में हमास के एक कमांडर को मार गिराने की घोषणा करते हुए कहा कि वह हमास का इजरायल के खिलाफ रॉकेट हमलों का प्रभारी था।
सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने (दक्षिणी) सीरिया के बेत जान्न शहर में हसन अकाशा को मार गिराया। वह हाल के हफ्तों में सीरियाई क्षेत्र से इज़रायल की ओर हमास के रॉकेट लॉन्च के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख व्यक्ति था।”
सेना ने एक अलग बयान में कहा कि वह “सीरियाई क्षेत्र से आतंकवाद की इजाजत नहीं देगी और अपने क्षेत्र से होने वाली सभी गतिविधियों के लिए सीरिया को जिम्मेदार ठहराएगी।”
यह हत्या इज़राइल और हमास के बीच चल रहे घातक संघर्ष के बीच हुई, जो मुख्य रूप से हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में हो रहा है।
इससे पहले सोमवार को इज़रायल ने कथित तौर पर लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कुलीन राडवान बलों के एक वरिष्ठ कमांडर विसम हसन ताविल को मार डाला था। हालांकि इजरायल ने घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की।