संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रतिनिधिमंडल शांति वार्ता के लिए दक्षिण सुडान की यात्रा पर जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जुबा यात्रा मिशन अफ्रीका के तहत होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टिफन डुजारिक ने कहा कि इस दौरान परिषद के सदस्य दक्षिण सुडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर, विपक्ष के नेता रिक माचार तथा अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्य इसके साथ ही महिला समूह और समाज के अन्य प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। दक्षिण सुडान की यात्रा के बाद परिषद के सदस्य अफ्रीका मिशन को जारी रखते हुए अदीस, अदाबा और इथोपिया की यात्रा पर जाएंगे जहां वे अफ्रीकी संघ शांति और सुरक्षा परिषद के वार्षिक संयुक्त सलाहकार बैठक में शिरकत करेंगे।