सुधाकर जयंत ने विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

नई दिल्ली, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सुधाकर जयंत ने न्यूजीलैंड के आकलैंड में चल रहे विश्व मास्टर्स खेलों के भारोत्तोलन में 62 किग्रा भार वर्ग में दो नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और इस तरह से इन खेलों में चौथी बार खिताब अपने नाम किया। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार जयंत ने इस बार 50 से 54 आयु वर्ग में हिस्सा लिया था और 62 किग्रा भार वर्ग में पहले की तरह अपना दबदबा बरकरार रखा।

इस भारतीय भारोत्तोलक ने स्नैच में 88 किग्रा भार उठाकर नया विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा भार उठाया और इस तरह से कुल 193 किग्रा भार उठाने में सफल रहे जो कि विश्व रिकार्ड है। जयंत ने इससे पहले उक्रेन में 2012, इटली में 2013 और डेनमार्क में 2014 में विश्व मास्टर्स भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते थे।

Related Articles

Back to top button