सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने दी इस खास तरह से बधाई

नई दिल्ली, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें बेहद स्पेशल मैसेज दिया। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, हैप्पी बर्थडे रजनी…मेरे दोस्त, कलीग और सेंसेशन।

रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था और उनका असली नाम शिवाजी रावा गायकवाड़ है। साल 1975 में तमिल फिल्म से रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1983 में रजनीकांत ने फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड में एंट्री की थी।

साल 1975 में तमिल फिल्म से रजनीकांत ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इतने साल साउथ फिल्में करने के बाद 1983 में रजनीकांत को बॉलीवुड की फिल्म से ब्रेक मिला और यह फिल्म थी ‘अंधा कानून’। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में हेमामालिनी और रीना रॉय थी। इसके साथ ही उस जमाने के दिग्गज कलाकार और साथ ही फेमस खलनायक प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीशपुरी, मदनपुरी और डैनी भी फिल्म में थे। इन सबके सामने रजनीकांत का पहली बार हिन्दी फिल्म में काम करना और अपने आपको प्रुफ करना बहुत बड़ी बात थी।

Related Articles

Back to top button